17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति के पैगाम से गूंजा अनवारे मुस्तफा कॉन्फ्रेंस

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर स्थित दारुल उलूम अनवारे मुस्तफा में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाहर से आये उलेमाओं ने लोगों को अमन व मुहब्बत का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें. किछौछा शरीफ से आए ताज इन इसलाम सैयद निजामुद्दीन अशर ने सेमिनार […]

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर स्थित दारुल उलूम अनवारे मुस्तफा में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाहर से आये उलेमाओं ने लोगों को अमन व मुहब्बत का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें. किछौछा शरीफ से आए ताज इन इसलाम सैयद निजामुद्दीन अशर ने सेमिनार की अध्यक्षता की.

उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. वे जैसे ही मंच पर आए लोगों ने नारे तकबीर अल्ला अकबर से उनका स्वागत किया. शायर इस्लाम सय्यारा कमर व नय्यर दमोही ने नाते पाक सुना कर महफिल में मौजूद लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. शाहजहानपुर से आये मशहूर मुकररीर हाफिज अनीस अत्तारी ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है.

पैगंबर भी जहालत के दौर में इंसानियत की रूह बन कर आये. मौलाना मो नूर आलम अशरफी व मुफ्ती मो मुज्जमिल आलम अशरफी के संयोजन में सेमिनार अपने मुकाम पर पहुंचा. मदरसा अनवारे मुस्तफा से फारिग होने पर तालिबे इल्म छात्रों को हिफज मुकम्मल करने पर पगड़ी बांधी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें