ट्रांसपोर्ट मजदूरों का हो रहा शोषण: यूनियन
मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्थित ढीलन फंट्र कैरियर में रविवार को बिहार गुड्स ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मजदूर संगठन के नेताओं ने श्रम कानून के तहत सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं एवं समाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करने पर विस्तार से चर्चा […]
मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर स्थित ढीलन फंट्र कैरियर में रविवार को बिहार गुड्स ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मजदूर संगठन के नेताओं ने श्रम कानून के तहत सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं एवं समाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करने पर विस्तार से चर्चा की.
यूनियन के राज्य सचिव कॉमरेड अनंत शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के ट्रांसपोर्ट मजदूरों का शोषण व दमन बड़े पैमाने पर हो रहा है. न्यूनतम मजदूरी कानून लागू कराना सरकार व श्रम विभाग की प्राथमिक जिम्मेवारी है. मगर ऐसा नहीं हो रहा है. इस स्थिति में यूनियन अपनी हीत के लिए राज्यस्तरीय आंदोलन करेगा. ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को श्रमिक विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन को हर हाल में श्रम कानून की सभी सुविधा देना होगा.
सम्मेलन के दौरान वर्ष 2013-14 के लिए यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें हजारी महतो को अध्यक्ष,अरुण महतो को उपाध्यक्ष, मनोज राय को सचिव, शिवनाथ प्रसाद को सहायक सचिव एवं दयानंद कापर को सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया है. सम्मेलन को मनोज राय, बिंदा राय, वकील ठाकुर, हजारी महतो, देवरतन प्रसाद आदि नेताओं ने संबोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता राजेंद्र मिश्र व भरत झा ने संयुक्त रूप से किया.