मीनापुर के चापाकल में डाला जहर

मीनापुर : स्कूलों को टारगेट करने के बाद असामाजिक तत्व अब ग्रामीण क्षेत्रों के चापाकल को निशाने पर लेने लगे हैं. थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने चापाकल में जहर डाल कर सनसनी फैला दी. गृहस्वामी रामानंद प्रसाद ने रविवार की अहले सुबह पानी पिया. पानी पीते ही वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 3:43 AM

मीनापुर : स्कूलों को टारगेट करने के बाद असामाजिक तत्व अब ग्रामीण क्षेत्रों के चापाकल को निशाने पर लेने लगे हैं. थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने चापाकल में जहर डाल कर सनसनी फैला दी. गृहस्वामी रामानंद प्रसाद ने रविवार की अहले सुबह पानी पिया. पानी पीते ही वे उल्टी करने लगे. पानी से बैगन में डालने वाली मिराकुलन कीटनाशक की गंध रही थी.

हालांकि, गृहस्वामी ने इसके पूर्व गाय को इसी पानी में चारा सान कर दिया था. किंतु जहर की शिकायत मिलते ही उन्होंने चारा फेंक दिया. गाय को नीबू पानी पिलाया तथा अन्य तरह का उपचार भी किया. पानी का रंग उजला हो चुका था. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

युवा जदयू नेता सुबोध कुमार ने इसकी सूचना मीनापुर थानाध्यक्ष मदन सिंह प्रभारी बीडीओ रामजी प्रसाद को दी. इसके बाद लोगों को पानी पीने से रोक दिया गया. चापाकल में जहर डालने की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों ने पुलिस से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version