90 लाख गबन मामले में क्रय केंद्र प्रभारी पर एफआइआर
मुजफ्फरपुर. धान क्रय केंद्र से 90 लाख रुपये के धान गबन के मामले बीएसएफसी के प्रबंधक आशुतोष कुमार ने साहेबगंज थाना में तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी राम एकबाल पटेल पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में राम एकबाल पटेल प्रभारी अंचल नरीक्षक है. बताया है कि राम एकबाल राय वर्ष 2013-14 में साहेबगंज क्रय […]
मुजफ्फरपुर. धान क्रय केंद्र से 90 लाख रुपये के धान गबन के मामले बीएसएफसी के प्रबंधक आशुतोष कुमार ने साहेबगंज थाना में तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी राम एकबाल पटेल पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में राम एकबाल पटेल प्रभारी अंचल नरीक्षक है. बताया है कि राम एकबाल राय वर्ष 2013-14 में साहेबगंज क्रय केंद्र के प्रभारी थे. उन्होंने धानक्रय में 90 लाख रुपये का हिसाब नहीं दिया था. डीएम के आदेश पर जांच की गई. ज्