विवि कर्मियों के वेतन से काटी जायेगी एडवांस की राशि
मुजफ्फरपुर. पिछले दिनों कर्मचारी महासंघ ने बकाया एरियर व वेतन भुगतान लिए विवि प्रशासन पर दबाव बनाया था. वे सभी चार दिनों तक सामूहिक अवकाश पर चले गये थे. वार्ता के बाद विवि प्रशासन बकाया राशि के भुगतान के लिए तो तैयार हो गयी है, पर अब कर्मचारियों से एडवांस के रू प में ली […]
मुजफ्फरपुर. पिछले दिनों कर्मचारी महासंघ ने बकाया एरियर व वेतन भुगतान लिए विवि प्रशासन पर दबाव बनाया था. वे सभी चार दिनों तक सामूहिक अवकाश पर चले गये थे. वार्ता के बाद विवि प्रशासन बकाया राशि के भुगतान के लिए तो तैयार हो गयी है, पर अब कर्मचारियों से एडवांस के रू प में ली गयी राशि वापस लेने की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है. शनिवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत थर्ड ग्रेड कर्मचारियों से एडवांस की राशि उनके वेतन से दस समान मासिक किस्तों में काट ली जायेगी. वहीं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों से पंद्रह मासिक किस्तों में काटी जायेगी. कुलपति के आदेश के बाद लेखा विभाग कर्मचारियों द्वारा ली गयी एडवांस की राशि व अब तक हुए भुगतान का विस्तृत ब्योरा तैयार करने में जुट गयी है. किस्तों की कटौती मार्च माह के वेतन से शुरू होगी.