तेज हवा के साथ होगी बारिश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में आसमान बादलों से ढंके हैं. एक से तीन मार्च के बीच तेज हवा के झोंके के साथ बारिश की संभावना है. इससे आम, लीची, दलहन, तेलहन, मक्का, आलू व गेहूं की फसल को क्षति हो सकती है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा के साथ बारिश होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 10:03 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में आसमान बादलों से ढंके हैं. एक से तीन मार्च के बीच तेज हवा के झोंके के साथ बारिश की संभावना है. इससे आम, लीची, दलहन, तेलहन, मक्का, आलू व गेहूं की फसल को क्षति हो सकती है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलों को क्षति होगी. मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर व इसके समीपवर्ती इलाकों में बारिश की संभावना है. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि बारिश गेहूं समेत सभी फसलों के लिए हानिकारक हो सकती है. बारिश व तेज हवा जड़ हिला सकती है. इससे दाना लगने की प्रक्रिया काफी हद तक प्रभावित होगी. तेज हवा से आम व लीची के मंजर गिर सकते हैं. चार मार्च तक औसतन चार से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. दो मार्च तक पुरबा व इसके बाद तेज पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 60 से 80 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 60 फीसदी रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 17 से 19 व अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. शनिवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई.

Next Article

Exit mobile version