सियाराम ने लगायी बेहतरीन कलेक्शनों की प्रदर्शनी

फोटो दीपकनॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में लगाया गया डिस्प्ले, दिन भर लगी रही ग्राहकों की भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सुटिंग्स व शर्टिंग्स निर्माता कंपनी सियाराम सिल्क मिल्स की ओर से शनिवार को नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में मिसटेयर व शटिंग डिवीजन की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन मेसर्स हनुमान प्रसाद बिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

फोटो दीपकनॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में लगाया गया डिस्प्ले, दिन भर लगी रही ग्राहकों की भीड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सुटिंग्स व शर्टिंग्स निर्माता कंपनी सियाराम सिल्क मिल्स की ओर से शनिवार को नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में मिसटेयर व शटिंग डिवीजन की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन मेसर्स हनुमान प्रसाद बिहारी लाल के नंद किशोर टिकमानी व राजेश टिकमानी ने दीप जला कर किया. इसके बाद से ही व्यापारियों का आगमन शुरू हो गया. कंपनी के जोनल एजेंट गरीबनाथ बंका ने कहा कि नये उत्पादों से रिटेलरों को अवगत कराने के लिए कंपनी की ओर से प्रदर्शनी लगायी गयी है. नवीनतम व बेहतरीन कलेक्शन में सियाराम के बर्ट वूल व स्कॉटलैंड वूल सिरीज व पहले से लोकप्रिय कलेक्शनों में बेलामाउंट, मूनस्टार, मैनचेस्टर वूल, डेविड रेम्फोर्ड, स्पार्की वरसाली, हाई फ्लायर, बे्रदर्स, लक्जुरिया, ट्रेज व सॉल की नवीनतम डिजाइनों की जमकर बुकिंग हुई. शर्टिंग्स कलेक्शन में एसेंशियल, स्टाइल आइकॉन व 360 डिग्री की नवीनम क्वालिटी की भी खूब बुकिंग हुई. कंपनी की ओर से दिये जा रहे तीन गांठ पर विदेश यात्रा का ऑफर भी ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. प्रदर्शनी में आये 600 रिटेलरों में से 21 व्यापारियों को कंपनी के सेल्स मैनेजर गिरीश धानुका, एजेंट पीयूष बंका व मनोज हिसारिया ने विशेष उपहार देकर सम्मानित किया. प्रदर्शनी में लकी ड्रा स्कीम के तहत भी व्यापारियों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version