9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बचपन प्ले की नयी शाखा का हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर . अहियापुर के चाणक्यपूरी स्थित कार्जी हाउस में शनिवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय प्रमुख व डीएम अनुपम कुमार ने बचपन प्ले स्कूल की नयी इकाई का उद्घाटन किया. ग्यारह सौ से अधिक देशव्यापी इकाइयों के नेटवर्क वाले बचपन प्ले स्कूल के बारे में ब्रह्माकुमारी की क्षेत्रीय प्रमुख रानी दीदी ने बताया कि […]

मुजफ्फरपुर . अहियापुर के चाणक्यपूरी स्थित कार्जी हाउस में शनिवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय प्रमुख व डीएम अनुपम कुमार ने बचपन प्ले स्कूल की नयी इकाई का उद्घाटन किया. ग्यारह सौ से अधिक देशव्यापी इकाइयों के नेटवर्क वाले बचपन प्ले स्कूल के बारे में ब्रह्माकुमारी की क्षेत्रीय प्रमुख रानी दीदी ने बताया कि शिक्षा का संस्कार हमारे व्यक्तित्व को दिव्यता प्रदान करता है. ‘बचपन’ प्रथम दृष्टा वैसा ही संस्कार देने वाली संस्था है. जिलाधिकारी ने स्कूल के स्मार्ट क्लास की काफी सराहना की. डीएम ने कहा कि आधुनिक स्कूल हमारी नयी पीढ़ी को वैश्विक दृष्टि और प्रतिभा को उच्चता प्रदान करता है. कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ गोपाल जी त्रिवेदी ने कहा कि बचपन द्वारा अपनायी गयी, शिक्षा पद्धति को बाल मनोविज्ञान पर आधारित है. आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षा को जीवन का महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है. कार्यक्रम के दौरान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, बिहार विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ तारण राय, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, डॉ अनिल सुलभ, उमा शंकर सिंह, स्कूल के कॉरपोरेट सीनियर एक्सक्यूटिव मोहम्मद शिरान आरिफ, विद्यालय प्रबंधन की अध्यक्ष राज कुमारी सिंह व नूतन सिन्हा ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें