बच्चों ने नाटक का खूब उठाया आनंद
मुजफ्फरपुर. बैरिया स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को चेन्नई से आये कलाकार लकी गुप्ता द्वारा मां मुझे टैगोर बना दो नामक नाटक का मार्मिक मंचन किया गया. नाटक का बच्चों ने खूब आनंद उठाया. नाटक के दौरान समाज के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया. इसमें संदेश दिया गया कि कभी समय नहीं […]
मुजफ्फरपुर. बैरिया स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को चेन्नई से आये कलाकार लकी गुप्ता द्वारा मां मुझे टैगोर बना दो नामक नाटक का मार्मिक मंचन किया गया. नाटक का बच्चों ने खूब आनंद उठाया. नाटक के दौरान समाज के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया. इसमें संदेश दिया गया कि कभी समय नहीं बरबाद करना चाहिए.