जदयू राजनीतिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे दस हजार कार्यकर्ता
मुजफ्फरपुर : रविवार को पटना में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में जिले से दस हजार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. सुबह आठ बजे कार्यकर्ताओं का पहला जत्था पटना की ओर रवाना होगा. महानगर अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद ने कहा कि हर वार्डो से वाहन की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग सम्मेलन […]
मुजफ्फरपुर : रविवार को पटना में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में जिले से दस हजार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. सुबह आठ बजे कार्यकर्ताओं का पहला जत्था पटना की ओर रवाना होगा. महानगर अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद ने कहा कि हर वार्डो से वाहन की व्यवस्था की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग सम्मेलन में भाग लेंगे. इधर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज अहमद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. अल्पसंख्यक समाज के लोग इनके साथ है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है. बैठक में प्रो शब्बीर अब्बास, हाजी मो उसमान, अब्दुल सत्तार, मो शकील रहमानी आदि उपस्थित थे.