मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुटा) व बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (सेवा) शिक्षक संघ (बुस्टा) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शिक्षक नेता प्रो. इंद्रजीत ईश्वर की पुण्यतिथि मनायी गयी. बुटा संरक्षक व विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेशचन्द्र राय की मौजूदगी में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बुस्टा महासचिव प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने श्रद्धांजलि-प्रस्ताव पढ़ा. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक-संघर्ष एवं आन्दोलन में बाबू इन्द्रजीत ईश्वर के महती अवदानों की चर्चा की गयी. बुटा महासचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, बुस्टा अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ओझा, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष डॉ कृष्णकांत सिंह, सीनेटर प्रो. प्रमोद कुमार, सीनेटर प्रो. संजय कुमार सुमन, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. श्यामबाबू शर्मा, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. ललन कुमार झा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. आले मुज्तबा, पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार चौधरी, नीतीश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अनिता सिंह, आरसी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा, डॉ एमएन रजवी, प्रो. किरण झा, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, सीनेटर डॉ. विजयेन्द्र झा, सीनेटर डॉ. विनोद बैठा, सीनेटर डॉ रेणुबाला समेत अन्य ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है