एसबीआइ अधिकारी संघ की आमसभा में आयेंगे वित्त मंत्री

फोटो दीपक के पास है. दो खबर एक साथ है. मुजफ्फरपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल अधिकारी संघ की आम सभा 15 मार्च को होगी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भाग लेंगे. यह बातें अधिकारी संघ की ओर से मिठनपुरा स्थित संघ भवन में आयोजित बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

फोटो दीपक के पास है. दो खबर एक साथ है. मुजफ्फरपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल अधिकारी संघ की आम सभा 15 मार्च को होगी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भाग लेंगे. यह बातें अधिकारी संघ की ओर से मिठनपुरा स्थित संघ भवन में आयोजित बैठक में सहायक महासचिव टुनटुन बैठा ने कही. उन्होंने बताया कि आम सभा में एसबीआइ के डीजीएम मनोज मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक सुरेश शर्मा, एसबीआइओए पटना मंडल के अध्यक्ष कमलेश सिंह, महासचिव शिवाजी सिंह भाग लेंगे. बैठक में अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने आम सभा को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों से आह्वान किया. होली के गीतों पर झूमे एसबीआइ के अधिकारी बैठक के दूसरे सत्र में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी व लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया. समारोह में अधिकारी संघ के सहायक महासचिव टुनटुन बैठा जवाहर चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, एसएन मिश्रा, मुुकुल कुमार, रंजन कुमार, आरएस प्रसाद, आरके राम, त्रिभुवन सिंह, एके प्रसाद, सुभाशीष बोस, अशफाक अहमद सुभानी, मो शकील अहमद, प्रेम कुमार, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, विवेक कुमार, पुरुषोत्तम, कन्हैया, आरएस मिश्रा, एसके मिश्रा, कल्याण चटर्जी, मधुर श्रीवास्तव, प्रेम पटेल, लाल बाबू, एससी देवगन, कमलेश पासवान, बालेश्वर पासवान, एके दत्ता, असीम कुमार दास आदि संघ नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version