एनसीसी ने शुरू किया फोर्स -40
– फोटो है. दीपक. 27- पहली बार हुई एनसीसी की ओर से ऐसी पहलमुजफ्फरपुर . बिहार से एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में घट रहे कैडेटों की संख्या को देखते हुए एनसीसी ग्रुप कैंप मुजफ्फरपुर के कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश ने नयी पहल की है. चालीस कैडेटों को प्रशिक्षण देने का जिम्मा उठाया है. इसे […]
– फोटो है. दीपक. 27- पहली बार हुई एनसीसी की ओर से ऐसी पहलमुजफ्फरपुर . बिहार से एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में घट रहे कैडेटों की संख्या को देखते हुए एनसीसी ग्रुप कैंप मुजफ्फरपुर के कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश ने नयी पहल की है. चालीस कैडेटों को प्रशिक्षण देने का जिम्मा उठाया है. इसे आने वाले समय में एनडीए व सीडीएस की एसएसबी की परीक्षा में बिहार के कैडेटों की अधिक भागीदारी हो सकेगी. संयुक्त भवन स्थित एक कमरे में 32 कैडेटों के बीच फोर्स 40 की शुरूआत की गयी. इस क्लास में खास तौर पर एसएसबी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इसमें समस्तीपुर, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अलावा दरभंगा व मधुबनी के कैडेटों को शामिल किया गया है. रविवार को कर्नल प्रेम प्रकाश ने कैडेटों के बीच वाद-विवाद का क्लास लिया. मौके पर कर्नल के अलावा मेजर दिलीप भी मौजूद थे. कर्नल प्रेम प्रकाश ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 51 कैडेटों की लिखित परीक्षा ली गयी. इसमें से 32 कैडेटों को फोर्स 40 के लिए चुना गया. इसमें काफी संख्या में लड़की कैडेट भी शामिल है. इनका हुआ चयन अभिषेक सिंह, सन्नी कुमार, दीपक कुमार, पप्पू कुमार गुप्ता, चंद्र शेखर झा, सुजीत कुमार झा, रितेश कुमार झा, जितेश मिश्रा, जयश्री राम कुमार, सुधांशु कुमार मिश्रा, प्रणय कुमार, देवेंद्र कुमार, कमलेश कुमार झा, राधा रमण जी सुमन, सुंमित कुमार झा, उमेश कुमार, आदित्य कुमार, मधुरागी श्रीवास्तवा, भास्कर प्रसाद, लालू प्रसाद शर्मा, सुधाकर जायसवाल, शुभम कुमार, गौरव राज, विक्रम कुमार, ओम प्रकाश, अन्नु कुमारी, अलका सिन्हा, अनीग्धा श्रीवास्तव, गीता देवी, पूजा कुमारी, शालिनी प्रिया व अनुराधा कुमारी.