बांध चौड़ीकरण के कार्य को ग्रामीणों ने रोका
बांध काट कर बांध भड़ने का लगाया आरोपमोहिउद्दीननगर. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध के चौड़ीकरण सह ऊंचीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया. लोगों का आरोप था कि बांध काटकर बांध को भरा जा रहा है. जिससे यहां के लोगों को बड़ी घटना का शिकार होना पड़ सकता है. यह कार्य बाढ़ नियंत्रण […]
बांध काट कर बांध भड़ने का लगाया आरोपमोहिउद्दीननगर. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध के चौड़ीकरण सह ऊंचीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया. लोगों का आरोप था कि बांध काटकर बांध को भरा जा रहा है. जिससे यहां के लोगों को बड़ी घटना का शिकार होना पड़ सकता है. यह कार्य बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा हनुमाननगर में बाया नदी किनारे बांध का चौड़ी सह ऊंचीकरण के लिए आरंभ किया गया था. रविवार को जब बांध काटकर बांध भड़ते हनुमाननगर के ग्रामीणों ने देखा तो भड़क गये. पंसस अमरनाथ राय के नेतृत्व में लोगों ने कार्य को रोक प्रदर्शन करने लगे. जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण पटना के संयोजकत्व में करोड़ों की लागत से बाया नदी के बांध को चौड़ी सह ऊंचीकरण किया जा रहा था. ग्रामीणों का आरोप था कि कार्य आरंभ कर दिया गया है और प्राक्कलन का कोई बोर्ड भी नहीं लगायी गयी है. कार्य रोके जाने एवं प्रदर्शन की सूचना पर विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार उक्त स्थल पहुंचकर लोगों कीे बातों को सुना. जेइ ने ग्रामीणों को बताया कि इस योजना में बोर्ड लगाने का प्रावधान नहीं है. बीडीओ बबलू कुमार ने निर्माण कंपनी को प्राक्कलन दिखाने की मांग की है.