आय समृद्धि के लिए दिया गया प्रशिक्षण
रोसड़ा. वरुणा पुल से रसियारी तक निर्माण किये जा रहे स्टेट हाइवे 88 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण से प्रभावित हो रहे गैर भू-स्वामी एवं जिस व्यक्ति का जीविकोपार्जन प्रभावित हुआ उनके लिए आय समृद्धि व संवर्धन के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपपेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड परियोजना कार्यान्वयन इकाई समस्तीपुर के द्वारा तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया […]
रोसड़ा. वरुणा पुल से रसियारी तक निर्माण किये जा रहे स्टेट हाइवे 88 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण से प्रभावित हो रहे गैर भू-स्वामी एवं जिस व्यक्ति का जीविकोपार्जन प्रभावित हुआ उनके लिए आय समृद्धि व संवर्धन के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपपेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड परियोजना कार्यान्वयन इकाई समस्तीपुर के द्वारा तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पुर्नवास स्थापना क्रि यान्वयन संस्था सीएमएसआर हैदराबाद के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 38 महिला व पुरुष ने भाग लेकर जीविकोपार्जन के लिए अगरबत्ती, मोमबती, अचार व लिफाफा निर्माण करने की विधि सीखें. मौके पर उपमहाप्रबंधक कृष्णचंद्र ठाकुर, प्रबंधक सिकंदर पासवान, पप्पू कुमार दूबे, प्रभाकर कुमार सिंह, पिंटू कुमार दूबे व चंद्रमणि कुमार सिंह मौजूद थे.