कांटी. थाना क्षेत्र के छपड़ा मनोरथ गांव में शनिवार को हुए आगजनी व मारपीट की घटना में रविवार को पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की. आगजनी के पीडि़त अर्जुन सहनी व मारपीट की घटना की शिकायत कर्ता मंजु देवी समेत आरोपितों से पूछताछ करने के लिए पुलिस छपरा मनोरथ गांव पहुंची. विदित होकि बकरी द्वारा गेहूं की फसल चरने के विवाद में अर्जुन ने नंदकिशोर सहनी सहित अन्य लोगों पर घर जलाने का आरोप लगाया है. वही मंजु देवी ने गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष पुनि गणपति ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद से ही मामले के आरोपित फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कांटी में 150 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यताकांटी. भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में रविवार को गोदाई फुलकाहां व बैरिया आयाची ग्राम में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें 150 लोगों ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत क्षेत्र के प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, विनय कुमार,कांटी युवा भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार गोलू, आलोक मिश्रा आदि थे.
आगजनी व मारपीट मामले में पुलिस दोनों पक्षों से की पूछताछ
कांटी. थाना क्षेत्र के छपड़ा मनोरथ गांव में शनिवार को हुए आगजनी व मारपीट की घटना में रविवार को पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की. आगजनी के पीडि़त अर्जुन सहनी व मारपीट की घटना की शिकायत कर्ता मंजु देवी समेत आरोपितों से पूछताछ करने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है