शहर के बाजार पर चढ़ा होली का खुमार
फोटो दीपककपड़ों की जमकर हो रही खरीदारी, स्टाइलिश टीशर्ट व कुरता पाजामा की मांग अधिकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर का बाजार होली के खुमार में रंग चुका है. होलसेल मंडी में कपड़ों की खरीदारी चरम पर है तो खुदरा बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. होली के पारंपरिक ड्रेसों में कुरता पायजामा के […]
फोटो दीपककपड़ों की जमकर हो रही खरीदारी, स्टाइलिश टीशर्ट व कुरता पाजामा की मांग अधिकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर का बाजार होली के खुमार में रंग चुका है. होलसेल मंडी में कपड़ों की खरीदारी चरम पर है तो खुदरा बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. होली के पारंपरिक ड्रेसों में कुरता पायजामा के साथ रंग-बिरंगे टी शर्ट व जींस पैंट की मांग काफी है. वहीं लड़कियों सलवार सूट के अलावा कुरती व जींस पैंट का अच्छा के्रज है. शहर के हरिसभा, सरैयागंज व मोतीझील के रेडिमेड कपड़ा दुकानों में भीड़ बढ़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार पारंपरिक ड्रेसों की ही मांग अधिक है. नये स्टाइल में टी शर्ट की मांग अच्छी है, लेकिन जींस पैंट पर फैशन का असर नहीं है. मोतीझील स्थित कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार कहते हैं कि होली में कपड़ों की डिमांड बढ़ी है. एक-दो दिन में बाजार चढ़ा है. अभी गांवों की खरीदारी ज्यादा हो रही है. शहर की खरीदारी सोमवार से शुरू होगी.रंग बिरंगी पिचकारियों की भरमारगरीबस्थान रोड में रंग बिरंगी पिचकारी, टोपी व गुलालों का बाजार सज गया है. होलसेल दुकानदार यहां से जम कर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार बाजार में 50 व 35 का रंगीन गुलाल का पैकेट आया है. चमकी वाले गुलालों की बिक्री भी खूब हो रही है. इसके अलावा तरह-तरह की टोपियां व मुखौटे की मांग भी काफी है. मलिंगा चोटी व शुतुरमुर्ग का सिर वाले टोपी आउट ऑफ मार्केट हो चुके हैं. दुकानदार इरशाद कहते हैं कि एक दो दिनों में बाजार और बनने की उम्मीद है. .