भौतिक चाह से मन हटा कर करें कृष्ण भक्ति
मुजफ्फरपुर. भगवानपुर में राधा हरि परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी नित्यानंद महाराज ने कहा कि भौतिक चाह को मन से हटा कर कृष्ण भक्ति की चाह करो. प्रवचन के क्रम में उन्होंने कहा कि कृष्ण भक्ति से ही आनंद की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि होली रंगों का […]
मुजफ्फरपुर. भगवानपुर में राधा हरि परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी नित्यानंद महाराज ने कहा कि भौतिक चाह को मन से हटा कर कृष्ण भक्ति की चाह करो. प्रवचन के क्रम में उन्होंने कहा कि कृष्ण भक्ति से ही आनंद की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, लेकिन असली रंग भक्ति का है. उन्होंने कहा कि ऐसी रंग दे मोहे कि रंग नहीं छूटे चुनरिया, चाहे धोबिया धोये सारी उमरिया. कथा के आयोजक शंभु पांडेय, नीला पांडेय, प्रिय रंजन पांडेय, रमाकांत शर्मा, मन्नु चौधरी, माधव ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.