रेवा रोड को किया जाम

मुजफ्फरपुर: फरदो नहर में फैली गंदगी व उसके उड़ाही की मांग को लेकर रविवार को मुजफ्फरपुर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेवा रोड को जाम कर दिया. इस कारण कई घंटें तक यातायात प्रभावित रहा. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर से जलनिकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

मुजफ्फरपुर: फरदो नहर में फैली गंदगी व उसके उड़ाही की मांग को लेकर रविवार को मुजफ्फरपुर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेवा रोड को जाम कर दिया.

इस कारण कई घंटें तक यातायात प्रभावित रहा. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर से जलनिकासी का एक मात्र साधन फरदो नहर है, फिर भी नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

फरदो नाला में होटलों के कचरा डाले जाने के कारण नहर की पानी दूषित हो गया है. प्रदर्शनकारियों में अखिलेश ठाकुर, कुमोद पासवान, राज वर्धन, अशोक कुमार, संजय कुमार, गोपाल कुमार मिश्र, प्रफुल्ल कुमार, महेश्वर गुप्ता, शंभु प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, पवन कुमार व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version