19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में लिच्छवी का इंजन फेल

फोटो — आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा — करीब तीन घंटे बाद रिलीफ इंजन के माध्यम से कुढनी. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल लाइन के कुढ़नी स्टेशन पर रविवार को डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस(14006) का इंजन फेल होने से करीब तीन घंटे तक खड़ी रही. घंटों देर तक ट्रेन के खड़ी रहने पर आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा करना शुरू […]

फोटो — आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा — करीब तीन घंटे बाद रिलीफ इंजन के माध्यम से कुढनी. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल लाइन के कुढ़नी स्टेशन पर रविवार को डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस(14006) का इंजन फेल होने से करीब तीन घंटे तक खड़ी रही. घंटों देर तक ट्रेन के खड़ी रहने पर आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुसकर हंगामा व नारेबाजी की. स्थिति बिगड़ते देख स्टेशन मास्टर लालबाबू रजक ने स्थानीय थाना व आरपीएफ को सूचना दी. हंगामे की सूचना पर कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार, एसआइ बीके दास पुलिस बल के साथ कुढ़नी स्टेशन पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने यात्रियों को काफी समझाया. लेकिन यात्री शांत नहीं हुए. इसी बीच आरपीएफ के प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश करोसिया भी कुढ़नी स्टेशन पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को समझाया कि जल्द ही इंजन आ रहा है. इसके बाद ट्रेन को मुजफ्फरपुर लिए रवाना किया जायेगा. तब जाकर यात्री शांत हुए. इस बीच दर्जनों यात्री अपनी निजी गाड़ी बुलाकर निकल गये. करीब तीन घंटे के बाद सराय स्टेशन से पहुंची रिलीफ पावर इंजन ट्रेन को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन में सवार यात्री अनितेश कुमार,अनुपम कुमार, राहुल कुमार,अनितेश कुमार,मनीष कुमार आदि ने बताया कि ट्रेन के इंजन फेल होने पर स्टेशन मास्टर ने सुस्ती बरती. यात्रियों का आरोप था कि जब स्टेशन मास्टर से जानकारी लेने पहुंचे, तो उन्होंने लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियों का आरोप बेबुनियाद है. इंजन फेल होने से ट्रेन विलंब हुई. ट्रेन शाम छह बजकर पांच मिनट पर पहुंची और आठ बजकर 50 रवाना हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें