आभूषण मंडी में दरभंगा पुलिस का छापा
संवाददाता, मुजफ्फरपुरलूट व चोरी का आभूषण खरीदने की सूचना पर रविवार की देर रात दरभंगा जिला के मणिगाछी पुलिस ने नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह के सहयोग से आभूषण मंडी में छापेमारी की. आभूषण व्यवसायी जय शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर दरभंगा मणिगाछी पुलिस अपने साथ ले गई. नगर थानेदार ने बताया कि गरीबस्थान मंदिर […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरलूट व चोरी का आभूषण खरीदने की सूचना पर रविवार की देर रात दरभंगा जिला के मणिगाछी पुलिस ने नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह के सहयोग से आभूषण मंडी में छापेमारी की. आभूषण व्यवसायी जय शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर दरभंगा मणिगाछी पुलिस अपने साथ ले गई. नगर थानेदार ने बताया कि गरीबस्थान मंदिर के समीप आभूषण व्यवसायी की दुकान है. उस पर पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज थी. दरभंगा में पकड़े गये अपराधियों ने खुलासा किया था कि चोरी व लूट के आभूषण मुजफ्फरपुर के व्यवसायी के हाथों वे बेचते है. दरभंगा पुलिस की छानबीन में पता चला है कि पकड़े गये आभूषण व्यवसायी से उत्तर बिहार के कई जिलों के अपराधियों के संपर्क में थे.