फोटो :: जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, तोड़फोड़

फोटो माधव—————————- देर शाम चाचा भतीजे में हुई कहा सुनी- रात में हाथा पाई और तोड़फोड़- तीन दर्जन अज्ञात पर मारपीट व तोड़ फोड़ का लगाया आरोप – सोमवार को चाचा भतीजा के बीच में होगी पंचायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा मेन रोड में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 2:02 AM

फोटो माधव—————————- देर शाम चाचा भतीजे में हुई कहा सुनी- रात में हाथा पाई और तोड़फोड़- तीन दर्जन अज्ञात पर मारपीट व तोड़ फोड़ का लगाया आरोप – सोमवार को चाचा भतीजा के बीच में होगी पंचायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा मेन रोड में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की देर रात चाचा भतीजा आमने समने हो गये. इसमें भतीजा सुभाष शर्मा व उनके पिता गंभीर रूप से चोटिल हो गये. मामले की जानकारी के बाद पहुंचे ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने मामले को समझा बुझाकर शांत किया. हालांकि देर रात तक पुलिस घटना स्थल पर जमी रही. जानकारी हो कि सुभाष शर्मा व उनके चाचा कृष्ण मोहन शर्मा के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इसी क्रम रविवार की देर रात दोनों चाचा भतीजा के बीच कहा सुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा भतीजा मारपीट पर उतारू हो गये. इसी बीच करीब तीन दर्जन अज्ञात सुभाष शर्मा के घर पहुंच गये और उनके घर में तोड़फोड़ करने लगे. घर के अंदर का पूरा सामान तोड़ दिया. इसे देखकर सुभाष ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची. इसे देख अज्ञात लोग मौके से फरार हो गये. वहीं थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. इधर चाचा भतीजा का कहना है कि सोमवार को आपस में बैठकर मामला सुलझा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version