होली के मद्देनजर टे्रनों व प्लेटफॉर्म पर बरती जा रही विशेष चौकसी
रक्सौल. होली के मद्देनजर टे्रनों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों के हित में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को नशाखुरानी गिरोह से बचाव के साथ-साथ जागरूकता के लिए रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस की टीम काम […]
रक्सौल. होली के मद्देनजर टे्रनों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों के हित में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को नशाखुरानी गिरोह से बचाव के साथ-साथ जागरूकता के लिए रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस की टीम काम कर रही है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार प्लेटफॉर्म पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. नशाखुरानी से बचाव के लिए लोगांे को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगवाये गये हैं. इसके साथ ही टे्रनों में भी आरपीएफ द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मार्गरक्षी दलों व पेट्रोलिंग पार्टी को भीड़ के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. साथ ही लंबी दूरी की गाडि़यों में सघन भ्रमण करने का निर्देश दिया गया कि ताकि बाहर से आने वाले लोगांे को नशाखुरानी के सदस्य निशाना न बनाये. उन्होंने बताया कि नशाखुरानी गिरोह इन दिनों अधिक सक्रिय होते हैं, इसलिए रेल पुलिस भी अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. 160 लोगों पर 107 की कार्रवाईरक्सौल. होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है. रक्सौल थाना क्षेत्र के चिह्नित किये गये 160 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल पुलिस अंचल के निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दयानाथ झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के आपराधिक छवी के लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही होली के दिन विधि व्यवस्था के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. जो कि शहर के साथ-साथ पूरे थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में निगरानी रखेगी.