आज मौसम बड़ा बेइमान है …

रक्सौल. रविवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर से ठंड का अहसास करा दिया है. जहां एक तरफ बाजारों में जाने से लोग कतार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आसमान में बादल होने के कारण पक्षी भी नहीं दिख रहे हैं. ठंड का असर पक्षियों पर भी देखा गया. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 6:02 PM

रक्सौल. रविवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर से ठंड का अहसास करा दिया है. जहां एक तरफ बाजारों में जाने से लोग कतार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आसमान में बादल होने के कारण पक्षी भी नहीं दिख रहे हैं. ठंड का असर पक्षियों पर भी देखा गया. सोमवार को शहर के मुख्य पथ स्थित थाना के सामने संचालित बैंक परिसर के छज्जे पर लगे एसी से निकलने वाली गरम हवा के आसपास शहर के कबूतरों को मंडराते देखा गया. पंखों से निकलने वाली गरम हवाओं के पास बैठ एक कबूतर ने ठंड से बचने का उपाय ढूंढ निकाला. इस दौरान बैंक परिसर में करीब पांच से आठ एसी लगे थे, जिसके आसपास कबूतरों को मंडराते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version