सभी बीएड कॉलेजों से मांगा संबद्धता व सीटों का ब्योरा
फोटो :: विवि का लोगो- कुलपति के आदेश पर भेजा गया पत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों में गड़बड़ी को लेकर बार-बार शिकायत मिलती रही है. ऐसे में विवि प्रशासन अब उन पर नकेल कसने की तैयारी में है. इसके लिए सभी कॉलेजों से कोर्स से संबंधित तमाम जानकारी इकट्ठी करने का फै […]
फोटो :: विवि का लोगो- कुलपति के आदेश पर भेजा गया पत्रसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों में गड़बड़ी को लेकर बार-बार शिकायत मिलती रही है. ऐसे में विवि प्रशासन अब उन पर नकेल कसने की तैयारी में है. इसके लिए सभी कॉलेजों से कोर्स से संबंधित तमाम जानकारी इकट्ठी करने का फै सला लिया गया है. इसमें कोर्स शुरू करने के लिए एनसीटीइ से कब मंजूरी मिली, विवि से कब और किस सत्र के लिए संबद्धता मिली, सीटों की संख्या, रिसोर्स पर्सन, उनकी शैक्षणिक योग्यता, बहाली की प्रक्रिया, कर्मचारी की संख्या व उनकी बहाली की प्रक्रिया जैसे प्रश्न शामिल हैं. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर सोमवार को सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष हुई बीएड परीक्षा में बिना संबद्धता के ही कुछ कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ले लिये जाने का मामला सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. यही नहीं, नामांकन में कॉलेजों की मनमानी रोकने के लिए सत्र 2015-17 से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के बीएड कोर्स में नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेने की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बीते माह सीनेट ने यह फैसला लिया था.