पांच को साफ होगा आसमान, खिलेगी धूप
पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर ठंड का अहसासरुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर कीचड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररुक-रुक कर हो रही बारिश से एक बार फिर ठंड आयी है. इससे बचने के लिए लोग फिर से गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. बारिश व ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शहर की […]
पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर ठंड का अहसासरुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर कीचड़वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररुक-रुक कर हो रही बारिश से एक बार फिर ठंड आयी है. इससे बचने के लिए लोग फिर से गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. बारिश व ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शहर की सभी प्रमुख सड़कों व गलियों में कीचड़ होने से नारकीय स्थिति बन गयी है. बदले मौसम का असर अगले एक-दो दिनों तक रह सकता है. पांच मार्च से आसमान साफ होने व मौसम ठीक होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश व बादल पूर्वोत्तर पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर है. पुरबा हवा के साथ पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां भी पहुंच गया है. यह स्थिति पांच मार्च तक रह सकती है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मंगलवार तक यही स्थिति रह सकती है. बुधवार से बारिश थम जायेगी. सोमवार को हवा की गति सात किलोमीटर प्रति घंटा रही. अधिकतम तापमान 25.8 व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आगे तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है.