भारत वैगन कर्मियों ने अधिकारियों को बंधक बनाया

फोटो दीपक 1011 महीने से नहीं हुआ कर्मियों को वेतन भुगतान 23 वर्ष से कर्मियों का वेतन का रिवाइज नहीं हुआ कर्मियों ने कहा, स्थिति और हो सकती है बेकाबू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभारत वैगन वर्कर्स यूनियन, मुजफ्फरपुर के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर भारत वैगन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और धरना दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:03 PM

फोटो दीपक 1011 महीने से नहीं हुआ कर्मियों को वेतन भुगतान 23 वर्ष से कर्मियों का वेतन का रिवाइज नहीं हुआ कर्मियों ने कहा, स्थिति और हो सकती है बेकाबू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभारत वैगन वर्कर्स यूनियन, मुजफ्फरपुर के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर भारत वैगन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और धरना दिया. इस दौरान कंपनी के यूनिट प्रधान एके चौधरी व प्रबंधक कार्मिक वीएस भट्ट को कर्मियों ने घेर लिया. करीब चार घंटे तक दोनों अधिकारी कर्मियों के कब्जे में रहे. धरना व प्रदर्शन समाप्त होने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया है. यूनियन के महासचिव एसके वर्मा ने कहा, कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जायेगा. संगठन का कहना है कि कर्मचारियों को ग्यारह महीने से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. वर्ष 1992 से वेतन पुनरीक्षण नहीं हुआ है. इस कारखाने में आठ माह से उत्पादन बंद है. सेवा अवधि में मृत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी नहीं मिली. संगठन का दावा है कि यूनियन की ओर से लगातार मांग करने के बाद भी प्रबंधन व रेल मंत्रालय कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. इस वजह से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. स्थिति बेकाबू हो सकती है. इसके लिए प्रबंधन जिम्मेवार होगा. यूनियन ने आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन में संयुक्त मंत्री अफरोज अली, शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राज किशोर त्रिवेदी, किशोर भगत, तजामुल हुसैन, गौरी ठाकुर, अशोक कुमार गिरि, संतोष झा शामिल थे.