नौ दिन में सौ छात्र निष्कासित

– सोमवार को एलएस कॉलेज सेंटर से एक परीक्षार्थी निष्कासित – आज समाप्त हो जायेगी इंटरमीडिएट की परीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन एलएस कॉलेज केंद्र से सोमवार को नकल करते एक परीक्षार्थी का निष्कासित कर दिया गया. पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई. पहली पाली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:03 PM

– सोमवार को एलएस कॉलेज सेंटर से एक परीक्षार्थी निष्कासित – आज समाप्त हो जायेगी इंटरमीडिएट की परीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन एलएस कॉलेज केंद्र से सोमवार को नकल करते एक परीक्षार्थी का निष्कासित कर दिया गया. पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई. पहली पाली में बारिश की वजह से छात्र-छात्राओं को सेंटर पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म हो जायेगी. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. अलग-अलग केंद्रों से अबतक 100 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं. छह केंद्रों पर सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा शुरू मुजफ्फरपुर. सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं. शहर के डीएवी बखरी, केंद्रीय विद्यालय, संत जेवियर्स, सन साइन, जैंतपुर पब्लिक स्कूल व डीएवी मालीघाट में पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा हुई. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. यह परीक्षा 18 अप्रैल तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version