पढ़ाई के नाम पर सरकारी राशि का गबन

फोटो : दीपकअरबिक कॉलेज का मामलामदरसा एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन डॉ मोहिबुल ने किया निरीक्षण- महीनों से नहीं खुले क्लास रूम- नामांकन व हाजिरी रजिस्टर भी नहीं- चेयरमैन बोले, अनियमितता से सरकार को करायेंगे अवगतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्रों की पढ़ाई के नाम पर ब्रह्मपुरा में चल रहे अरबिक कॉलेज सरकारी राशि का गबन कर रहा है. कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:03 PM

फोटो : दीपकअरबिक कॉलेज का मामलामदरसा एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन डॉ मोहिबुल ने किया निरीक्षण- महीनों से नहीं खुले क्लास रूम- नामांकन व हाजिरी रजिस्टर भी नहीं- चेयरमैन बोले, अनियमितता से सरकार को करायेंगे अवगतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरछात्रों की पढ़ाई के नाम पर ब्रह्मपुरा में चल रहे अरबिक कॉलेज सरकारी राशि का गबन कर रहा है. कॉलेज में छात्रों का कोई अता पता नहीं है. शिक्षक भी गायब रहते हैं, उनका कोई रिकॉर्ड ही नहीं है. यह मामला काफी गंभीर है. इसके खिलाफ सरकार से शिकायत की जायेगी. इस संबंध में कॉलेज को संचालित कर रहे मदरसा प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उक्त बातें मदरसा एक्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन डॉ सैयद मोहिबुल हसन ने कॉलेज के निरीक्षण के बाद कही. लोगों की शिकायत पर वे सोमवार को कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जब उन्होंने छात्रों का क्लास रूम दिखाने को कहा तो दो कमरे खोले गये. उसे देखकर चेयरमैन ने कहा, इतनी गंदगी, लगता है कि एक साल में यह पहली बार खुला है. उन्होंने छात्रों का नामांकन व हाजिरी रजिस्टर मांगा तो प्राचार्य रजिस्टर नहीं उपलब्ध करा सके. कॉलेज के दो शिक्षक ड्यूटी पर नहीं थे. चेयरमैन को बताया गया कि वे छुट्टी पर हैं. लेकिन उनका आवेदन नहीं था. निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने कहा कि इस बाबत मदरसा के अध्यक्ष व सचिव मनोव्वर कुरैशी भी कोई जवाब नहीं दे सके. वे पटना लौटकर यहां की हालत से सरकार को अवगत करायेंगे

Next Article

Exit mobile version