-पुलिस मुख्यालय करेगा थानाध्यक्षों की मॉनिटरिंग- फरार रहने पर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. होली पर्व को लेकर जिले में तैनात सिपाही से लेकर डीएसपी तक की छुट्टी रद कर दी गयी है. यहीं नहीं, फरार रहने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. जिले में तैनात थानाध्यक्षों की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय करेगा. बताया जाता है कि होली के दिन मुख्यालय से फोन कर थानाध्यक्ष से सीधे पूछताछ की जा सकती है. अगर फोन पर थानाध्यक्ष नहीं मिले, तो वे भी कार्रवाई की जद मेंे आयेंगे. होली पर्व में विधि व्यवस्था में पांच सौ से अधिक पुलिस कर्मी की तैनाती पूरे जिले में की गयी है. शहरी क्षेत्र के हर संवेदनशील चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी है. हॉकर से मारपीट ब्रह्मपुरा थाना के समीप सोमवार की सुबह हॉकर मुन्ना कर्ण की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि एक व्यक्ति उसके दुकान पर अखवार लेने पहुंचा था. अखबार लेकर पढ़ने लगा. बारिश होने की वजह से उसने पैसे की मांग की, जिस पर उसके साथ मारपीट की गयी. आसपास के लोगों ने उसे पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पकड़े गये युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह सीतामढ़ी का है.
BREAKING NEWS
Advertisement
होली में पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद
-पुलिस मुख्यालय करेगा थानाध्यक्षों की मॉनिटरिंग- फरार रहने पर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. होली पर्व को लेकर जिले में तैनात सिपाही से लेकर डीएसपी तक की छुट्टी रद कर दी गयी है. यहीं नहीं, फरार रहने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. जिले में तैनात थानाध्यक्षों की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय करेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement