बंैक रोड से पांच वर्ष का बच्चा गयाब
– फोटो है. दीपक. अदनानमुजफ्फरपुर. नगर थाना के बैंक रोड स्थित एक चुड़ी की दुकान से भगवानपुर वैशाली निवासी मो. मुन्ना के पुत्र अदनान(05) गायब हो गया है. इस बाबत मो. मुन्ना की पत्नी शमीमा खातून ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, मो. मुन्ना ने बताया कि उनकी पत्नी 28 फरवरी को […]
– फोटो है. दीपक. अदनानमुजफ्फरपुर. नगर थाना के बैंक रोड स्थित एक चुड़ी की दुकान से भगवानपुर वैशाली निवासी मो. मुन्ना के पुत्र अदनान(05) गायब हो गया है. इस बाबत मो. मुन्ना की पत्नी शमीमा खातून ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, मो. मुन्ना ने बताया कि उनकी पत्नी 28 फरवरी को बैंक रोड स्थित एक दुकान में अदनान के साथ चूड़ी खरीदने आयी थी, लेकिन जब दुकान से खरीदारी करने के बाद देखा तो अदनान वहां नहीं था. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला.