बारिश व तेज हवाओं से गेहूं की फसल बरबाद
मड़वन. लगातार हो रही बारिश व हवा के कारण किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल बरबाद हो गयी है. इससे किसान काफी चिंतित है. किसान दीपनारायण सिंह, रामनरेश सिंह राजेश रंजन, प्रभु सिंह, बृजदेव राय, धनेश्वर राय आदि ने बताया कि गेहूं की फसल में बाली निकल गयी थी. गेहूं में बस कुछ […]
मड़वन. लगातार हो रही बारिश व हवा के कारण किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल बरबाद हो गयी है. इससे किसान काफी चिंतित है. किसान दीपनारायण सिंह, रामनरेश सिंह राजेश रंजन, प्रभु सिंह, बृजदेव राय, धनेश्वर राय आदि ने बताया कि गेहूं की फसल में बाली निकल गयी थी. गेहूं में बस कुछ ही दिनों में दाने आने वाले थे, लेकिन मौसम से सब कुछ बरबाद कर दिया.