बकाया वसूली के लिए नौ से विशेष कैंप लगायेगा निगम

नोट : नगर निगम का लोगो लगा देंगे. – 31 मार्च तक दोपहर दो से पांच बजे तक लगेगा कैंप – टैक्स निर्धारण संबंधी शिकायतों का भी होगा निबटारा संवादददाता, मुजफ्फरपुरराजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम अब कैंप लगा होल्डिंग टैक्स की वसूली करेगा. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 11:03 PM

नोट : नगर निगम का लोगो लगा देंगे. – 31 मार्च तक दोपहर दो से पांच बजे तक लगेगा कैंप – टैक्स निर्धारण संबंधी शिकायतों का भी होगा निबटारा संवादददाता, मुजफ्फरपुरराजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम अब कैंप लगा होल्डिंग टैक्स की वसूली करेगा. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने नौ से 31 मार्च तक निगम कार्यालय परिसर में कैंप लगा सभी वार्ड के तहसीलदार व टैक्स दारोगाओं को टैक्स वसूली करने को कहा है. कैंप दोपहर दो से शाम पांच बजे तक लगेगा. इससे पहले सभी वार्ड तहसीलदार व टैक्स दारोगा अपने-अपने वार्ड में घूम कर होल्डिंग स्वामियों से टैक्स की वसूली करेंगे. कैंप में वसूली के साथ-साथ टैक्स निर्धारण में हुई गड़बड़ी से संबंधित समस्याओं को भी सुना जायेगा. वार्ड तहसीलदारों से स्पष्टीकरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोल्डिंग असेसमेंट कर टैक्स निर्धारण के लक्ष्य को पूरा नहीं करने एवं डिटेल जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के मामले में निगम के सभी वार्ड तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इन्हें कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. गौरतलब है कि 28 फरवरी तक सभी वार्ड तहसीदलार को होल्डिंग का असेसमेंट कर टैक्स निर्धारित कराने का टास्क दिया गया था. इसमें करीब-करीब सभी वार्ड में पांच से दस फीसदी होल्डिंगों का असेसमेंट अबतक नहीं हो पाया है. नगर आयुक्त ने पिछले दिनों सभी तहसीलदारों को इसकी सूची क्रमवार तरीके से उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन अबतक एक भी तहसीलदार ने अपने वार्ड की सूची उपलब्ध नहीं करायी है.

Next Article

Exit mobile version