जिप में सुधार के आश्वासन पर पार्षदों का अनशन समाप्त
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ जिला परिषद (जिप) पार्षद कुमारी अंजन प्रसाद के नेतृत्व में दो पार्षद व उनके समर्थकों का अनिश्चिकालीन अनशन सोमवार के देर शाम समाप्त हो गया. एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने सभी समस्याओं का समाधान 13 मार्च तक करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद […]
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ जिला परिषद (जिप) पार्षद कुमारी अंजन प्रसाद के नेतृत्व में दो पार्षद व उनके समर्थकों का अनिश्चिकालीन अनशन सोमवार के देर शाम समाप्त हो गया. एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने सभी समस्याओं का समाधान 13 मार्च तक करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद पार्षद अर्चना ठाकुर ने जूस पिला कर पार्षदों का अनशन तुड़वाया. पार्षद अंजन प्रसाद ने बताया कि 13 मार्च तक की मोहलत दी गयी है. सभी मामले का समाधान की बात कही गयी है. समाधान नहीं होने पर फिर आगे की रणनीति तय होगी. अनशन में पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, शिल्पा चौधरी, रामेश्वर साह के अलावा भाजपा नेत्री बेबी कुमारी रजक, राजेश रौशन, आशीष पिंटू, मनोज तिवारी, रविकांत सिन्हा, राजीव रौशन समेत अन्य लोग शामिल थे. ये है आरोप जिप की हर योजना में धांधली हो रही है. पीएचइडी से लगाये गये चापाकल मानक के अनुरूप नहीं हैं. जिला परिषद में अबतक किसी भी स्थायी समिति व उप समिति का गठन नहीं किया गया है, जो पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन है. जिला परिषद के भूमि, मकान की सूची व लीज धारकों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. मांग पार्षद ने जिप अध्यक्ष को नौ सूत्री मांग का आवेदन दिया है. इसमें जिला परिषद के अपने संसाधनों की आय से होने वाली राशि से जिप के विकास की व्यवस्था की जाये. जिला परिषद भवन के समीप पार्षदों के लिए अलग-अलग कार्यालय व विश्रामालय की व्यवस्था हो. जिप सदस्यों को प्रखंड कार्यालयों में होने वाली बैठकों में अनिवार्य रूप से बुलाया जाये.