युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव

फोटो : दीपक आरडीएस कॉलेज के पीछे मंदिर के पास मिला शव – मृतक के गले पर रस्सी व नुकीले हथियार के वार के निशान- देर रात तक नहीं हो सकी शव की पहचान – पुलिस को अन्यत्र हत्या किये जाने की आशंकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर रोड में नाले से 30 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 11:03 PM

फोटो : दीपक आरडीएस कॉलेज के पीछे मंदिर के पास मिला शव – मृतक के गले पर रस्सी व नुकीले हथियार के वार के निशान- देर रात तक नहीं हो सकी शव की पहचान – पुलिस को अन्यत्र हत्या किये जाने की आशंकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर रोड में नाले से 30 साल के युवक का शव बरामद किया गया है. सोमवार की शाम सूचना पर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. छानबीन से पता चला है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को ठिकाने के लगाने के लिए नाले में फेंका गया है. उसके गले पर रस्सी के निशान पाये गये हैं. यहीं नहीं, उसके गले को नुकीले हथियार से भोंका गया है. शव पर काले रंग की टी शर्ट थी. उसके हाथ व पैर बंधे थे. शव पर कई जगह जले के निशान हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के कमर के नीचे कोई कपड़ा नहीं था. उसका चेहरा बोरा से ढंका था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि आरडीएस कॉलेज के पीछे मंदिर के समीप नाले में शव पड़ा है. देर रात तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस का कहना था कि आसपास के लोगों से भी पहचान कराने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. इसके पूर्व नाले में शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये. मौके पर पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस को आशंका है कि अवैध संबंध के कारण यह हत्या की गयी है. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version