पटना में भासा की बैठक में लिया गया निर्णयमुजफ्फरपुर. संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों की मांगें नहीं मानी गयी तो सूबे के सभी सरकारी डॉक्टर नौ अप्रैल को हड़ताल करेंगे. उक्त निर्णय पटना में सरकारी डॉक्टरों के संगठन भासा ने बैठक कर लिया. बैठक से लौटने के बाद प्रदेश सचिव डॉ सुरेश शर्मा ने कहा कि संविदा कर्मियों की मांगें जायज है. हम लोग उनके साथ है. नौ अप्रैल तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो हमलोग बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ कुमार अरुण, डॉ कन्हैया शर्मा, डॉ सतीश कुमार सहित सभी जिलों के सचिव शामिल थेे. उधर, सविंदा पर कार्यरत डॉक्टर्स संगठन के जिला सचिव डॉ नवीन कुमार ने कहा कि हमलोग नियमित करण व 60 व 65 हजार प्रतिमाह मानेदय के मुद्दे पर संगठित हैं. भासा हमारा साथ दे रही है, यह अच्छी बात है. लेकिन हमलोगों की मांगें जब तक पूरी नहीं होती, हमलोग हड़ताल पर रहेंगे.
डॉक्टर नौ अप्रैल को करेंगे हड़ताल
पटना में भासा की बैठक में लिया गया निर्णयमुजफ्फरपुर. संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों की मांगें नहीं मानी गयी तो सूबे के सभी सरकारी डॉक्टर नौ अप्रैल को हड़ताल करेंगे. उक्त निर्णय पटना में सरकारी डॉक्टरों के संगठन भासा ने बैठक कर लिया. बैठक से लौटने के बाद प्रदेश सचिव डॉ सुरेश शर्मा ने कहा कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है