सिकंदपुर मन के नयी सड़क मार्ग में होगा परिवर्तन
मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर मन में बनने वाली नयी सड़क के मार्ग में परिवर्त्तन किया जा सकता है. सरैयागंज टावर से पुलिस लाइन को जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क को अब योगिया मठ के बदले सीधे सिकंदरपुर मोड़ के समीप अनुपम कॉलोनी के पास निकालने पर मंथन जारी है. सोमवार को जिला शहरी अभिकरण (डूडा) के कार्यपालक अभियंता […]
मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर मन में बनने वाली नयी सड़क के मार्ग में परिवर्त्तन किया जा सकता है. सरैयागंज टावर से पुलिस लाइन को जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क को अब योगिया मठ के बदले सीधे सिकंदरपुर मोड़ के समीप अनुपम कॉलोनी के पास निकालने पर मंथन जारी है. सोमवार को जिला शहरी अभिकरण (डूडा) के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्रा ने मन के सभी इलाके का जायजा लिया. अब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. कार्यपालक अभियंता श्री मिश्रा ने बताया कि मन में सड़क बनाने के लिए सर्वें किया गया है. करबला से योगिया मठ वाले रास्ते में जहां-तहां संकीर्ण रास्ता है. इसके कारण काफी परेशानी होगी. जिसको देखते हुए नयी मार्ग की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी अनुपम कुमार के पास भेजी जायेगी. बताया जाता है कि सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण का काम टेर्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी.