शेफालिका लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में चयनित
मुजफ्फरपुर: कुढ़नी थाना क्षेत्र की छाजन संग्राम गांव की शेफालिका का चयन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एमएससी इन इकोनॉमिक्स कोर्स के लिए हुआ है. यह संस्थान अर्थशास्त्र के छात्रों के लिए एशिया व यूरोप में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. शेफालिका का चयन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया […]
मुजफ्फरपुर: कुढ़नी थाना क्षेत्र की छाजन संग्राम गांव की शेफालिका का चयन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एमएससी इन इकोनॉमिक्स कोर्स के लिए हुआ है. यह संस्थान अर्थशास्त्र के छात्रों के लिए एशिया व यूरोप में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. शेफालिका का चयन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है. शेफालिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा स्व. सत्य नारायण चौधरी व दादी सीता देवी व माता-पिता को दिया है.
शेफालिका ने दिसंबर 2014 में दक्षिण एशियाई अर्थशास्त्र सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसमें शेफालिका को ‘बिल्डिंग इकोनॉमिस्ट ऑफ साउथ एशिया’ से सम्मानित किया गया था. 2008 में राष्ट्रपति से युवा पर्यावरणविद पुरस्कार प्राप्त किया था. शेफालिका के पिता रजनी रंजन वित्त मंत्रलय में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
माता पूनम रंजन सेंट्रल स्कूल में शिक्षिका हैं. माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी बचनप से ही मेधावी रही है. जिस परीक्षा में बैठी, वहां सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया है. शेफालिका की इस उपलब्धि से छाजन संग्राम गांव में होली व दिवाली दोनों एक साथ मनायी जा रही है. चाचा नलिनी रंजन ने खुशी जाहिर की है. फूफा मेजर दिलीप का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के दौर में महिलाओं के लिए मिसाल पेश किया है. शेफालिका की इस उपलब्धि से राज्य व देश का मान बढ़ा है.