माकपाइयों ने किया डब्बा कलेक्शन

समस्तीपुर. जिले में बढ़ रहे अपराध, खाद्य सुरक्षा में हो रही लूट, भ्रष्टाचार आदि सवालों पर संघर्ष को विकसित करने के लिए भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले मंगलवार को शहर में जिला स्तरीय कोष संग्रह अभियान के तहत डब्बा कलेक्शन किया गया. इस अभियान में जिला मंत्री राम दयाल भारती, समस्तीपुर लोकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

समस्तीपुर. जिले में बढ़ रहे अपराध, खाद्य सुरक्षा में हो रही लूट, भ्रष्टाचार आदि सवालों पर संघर्ष को विकसित करने के लिए भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले मंगलवार को शहर में जिला स्तरीय कोष संग्रह अभियान के तहत डब्बा कलेक्शन किया गया. इस अभियान में जिला मंत्री राम दयाल भारती, समस्तीपुर लोकल मंत्री रघुनाथ राय, जिला कमेटी सदस्य राम सागर पासवान, ललन कुमार, सुबोध कुमार, अनिल कुमार, राम लौनिन राय, वासुदेव पोद्दार, नारायण यादव आदि शामिल थे. लोकल मंत्री श्री राय ने बताया कि प्रथम चरण में 10 मार्च को शहर में जुलूस निकाल कर भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया जायेगा. वहीं 11 से 20 मार्च तक सभी पंचायत भवनों पर प्रदर्शन व शहर में बिजली, पानी, सफाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर 30 मार्च को एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version