आरएसबी के छात्र ओम को मिला प्रथम स्थान

फोटो संख्या : 3 समस्तीपुर. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में आरएसबी इंटर विद्यालय के 11 वीं के छात्र ओम आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ जिले को भी गौरवांवित किया है. विद्यालय के शिक्षक सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 3 समस्तीपुर. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में आरएसबी इंटर विद्यालय के 11 वीं के छात्र ओम आर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ जिले को भी गौरवांवित किया है. विद्यालय के शिक्षक सह मार्गदर्शक निलय कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय वक्तृत्व प्रतियोगिता में भी ओम आर्य को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. बढ़ते बिहार में विज्ञान एवं तकनीक की भूमिका विषय पर प्रतिभागी ओम आर्य ने सर्वप्रथम जिले फिर प्रमंडल में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयनित किये गये थे. इस प्रतियोगिता में नौ प्रमंडल के नौ प्रतिभागियों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया था. जानकारी के अनुसार उक्त छात्र ने इससे पूर्व भी विज्ञान के कई प्रतियोगिता में जिले का मान बढ़ाया था. छात्र के इस सफलता पर डीइओ बीके ओझा, डीपीओ माध्यमिक कुमार संध्या, पीओ विनय कुमार, प्राचार्य डॉ अनिता रानी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है.

Next Article

Exit mobile version