मांझी के पक्ष में भाजपा अनुसूचित मोरचा देगा धरना
मुजफ्फरपुर. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाये जाने के विरोध में भाजपा अनुसूचित मोरचा 11 मार्च को समाहरणालय में एक दिवसीय धरना देगा. यह फैसला मंगलवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मोरचा की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार ने मांझी […]
मुजफ्फरपुर. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाये जाने के विरोध में भाजपा अनुसूचित मोरचा 11 मार्च को समाहरणालय में एक दिवसीय धरना देगा. यह फैसला मंगलवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मोरचा की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार ने मांझी को मुख्यमंत्री के पद से जबरन हटा कर महादलितों का अपमान किया है. आजादी के बाद दलितों व महादलितों के लिए काम करने वाला या काम करने की मंशा रखने वाला मांझी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं हुआ है. ऐसे में मोरचा उनके अपमान का विरोध करती है. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राम, कुनकुन चौधरी, लोकनाथ दास, लक्ष्मण पासवान, अमोद कुमार राम, रवि रंजन कुमार, मनोज चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.