मध्याह्न् भोजन पर अब पुलिस भी रखेगी नजर

मुजफ्फरपुर : मिड डे मील व चापाकल में आये दिन जहरीला पदार्थ की शिकायत मिलने पर अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को रोकथाम के निर्देश दिये हैं. प्रत्येक थाना में 4-5 गांवों को मिला कर एक पुलिस अवर निरीक्षक के प्रभार में पुलिस कर्मियों की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 7:57 AM

मुजफ्फरपुर : मिड डे मील व चापाकल में आये दिन जहरीला पदार्थ की शिकायत मिलने पर अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को रोकथाम के निर्देश दिये हैं. प्रत्येक थाना में 4-5 गांवों को मिला कर एक पुलिस अवर निरीक्षक के प्रभार में पुलिस कर्मियों की टीम बना कर लगातार गांव में भ्रमण कर मिड डे मील केंद्रों व विद्यालयों की निगरानी रखने की व्यवस्था संबंधित डीएसपी को सौंपी गयी है.

पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने पर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, डीएसपी व सिटी एसपी को दिशा निर्देश जारी किया है. वहीं प्रत्येक हफ्ते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संबंधित थानाध्यक्षों के साथ ऐसे मामलों की समीक्षा करेंगे व उसकी रोकथाम को लेकर दर्ज कांडों के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर संबंधित डीएसपी स्वयं घटनास्थल पर जाये या संबंधित इंस्पेक्टर के साथ अनुभवी व तेज-तर्रार पदाधिकारियों की टीम भेजे, जो घटनास्थल पर जाकर प्रदर्शो को सावधानीपूर्वक एकत्रित करे. प्रदर्शो को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच करा कर तेजी से अनुसंधान पूरी कराये. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों दर्ज होते ही वरीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे ताकि अपराध अनुसंधान विभाग के स्तर से भी ऐसे मामलों की समीक्षा करायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version