चार युवक गिरफ्तार, गये जेल

मुशहरी: भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम के काफिला पर हमला करने के मामले में सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में अनिल कुमार, रंधीर कुमार, दीपक कुमार व राजन पासवान शामिल हैं. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 7:57 AM

मुशहरी: भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम के काफिला पर हमला करने के मामले में सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में अनिल कुमार, रंधीर कुमार, दीपक कुमार व राजन पासवान शामिल हैं. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. मारपीट में घायल स्थानीय दुकानदार गंगापुर निवासी संजय राम ने चार युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हमला से सकते में आये जिला प्रशासन ने एसडीओ (पूर्वी) व डीएसपी मुख्यालय को तलब कर मामले की विस्तृत जांच प्रतिवेदन मांगी है. इसको लेकर डीएसपी (मुख्यालय) राशिद जमां ने स्थानीय थाना में बैठक कर दो घंटे तक मामले की समीक्षा की. वहीं, एसडीओ सुनील कुमार सीओ दीपेंद्र भूषण के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय निवासी नन्हकी सहनी, घायल दुकानदार रत्नेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली.

हो सकता था बड़ा हादसा
लोगों ने बताया कि छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट के दौरान मंत्री के स्कॉर्ट वाहन पर लोहे के रॉड से वार किया गया, जिससे वाहन के शीशे टूट गये. फिर मंत्री पर हमला बोल दिया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता से वे बाल-बाल बच गये. अगर मंत्री का काफिला बीच में नहीं आता तो कई बड़ा हादसा हो सकता था. एसडीओ ने बताया कि शीघ्र ही उच्चधिकारी को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया जायेगा. इस मामले में मंत्री के स्कॉर्ट पार्टी के जमादार विशुनदेव राम ने मुशहरी थाना में आवेदन देकर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

क्या हुआ था रविवार को
स्थानीय थाना से सौ मीटर पूरब लगे विषहर मेले में एक महिला से छेड़खानी के बाद गुस्साये लोगों ने मंत्री के काफिला पर हमला कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये रात भर छापेमारी की. इस मामले में जख्मी दुकानदार गंगापुर निवासी संजय राम ने स्थानीय थाने में चार नामजद व दो अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में अनिल कुमार को गिरोह का सरगना बताया गया है, जो हमेशा कार्यक्रमों में मारपीट व हंगामा करता रहता है.

Next Article

Exit mobile version