एनसीसी के टीएसी कैंप में 500 कै डेट होंगे शामिल
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के तत्वावधान में दस दिवसीय थल सेना प्रतियोगिता (टीएसी) कैंप 16 अगस्त से एलएस कॉलेज के न्यू हॉस्टल में प्रारंभ होगा. इसमें बिहार, झारखंड के पांचों ग्रुप के करीब पांच सौ ब्यॉज कैडेट्स शामिल होंगे. जिन्हें सेना में जाने के बाद रहन-सहन और खाने-पीने से संबंधित एक चीज की प्रतियोगिता होगी. […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के तत्वावधान में दस दिवसीय थल सेना प्रतियोगिता (टीएसी) कैंप 16 अगस्त से एलएस कॉलेज के न्यू हॉस्टल में प्रारंभ होगा. इसमें बिहार, झारखंड के पांचों ग्रुप के करीब पांच सौ ब्यॉज कैडेट्स शामिल होंगे. जिन्हें सेना में जाने के बाद रहन-सहन और खाने-पीने से संबंधित एक चीज की प्रतियोगिता होगी. इसमें बेहतर परफॉरमेंस करने वाले 40 कैडेटों को दिल्ली में होने वाले थल सेना प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए मुजफ्फरपुर ग्रुप ने पूरी तैयारी कर ली है.
प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी 25 बिहार बटालियन मोतिहारी को सौंपा गया है. जिसके कैंप कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल एस सहारन होंगे. वहीं मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के प्रभारी ग्रुप कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल आरडी तालुकदार पूरे कैंप की मॉनिटरिंग करेंगे. प्रभारी ग्रुप कमांडर ने बताया कि कैंप में फायरिंग, शूटिंग, एडवांस शूटिंग, ऑप्टिकल कोर्स, मैप रीडिंग प्रतियोगिताओं को आयोजित किये जायेंगे.
रांची ग्रुप के सौ कैडेट्स होंगे शामिल
इंटर ग्रुप थल सेना प्रतियोगिता में बिहार झारखंड के मुजफ्फरपुर ग्रुप के अलावा गया, भागलपुर, पटना और झारखंड के रांची ग्रुप के विभिन्न बटालियों की हुई संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर से चयनित 100-100 कैडेट्स शामिल होंगे. एनसीसी मुजफ्फरपुर ग्रुप के द्वारा बिहार व झारखंड के विभिन्न जगहों से आने-वाले कैडेटों को रहने-सहने और खाने-पीने की विशेष व्यवस्था में लगा है. हालांकि, एलएस कॉलेज के न्यू हॉस्टल में जगह की कमी हो जाने के कारण कैंपस में टेंट लगा कैडेटों की खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.