मुआवजा व पुनर्वास के लिए कलेक्ट्रेट में धरना

मुजफ्फरपुर: बागमती बांध परियोजना से विस्थापित औराई प्रखंड के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर समाहरणालय में धरना दिया. बागमती परियोजना के उत्तरी व दक्षिणी बांध के बीच फंसे प्रखंड के मधुबन प्रताप, बाड़ा बुजुर्ग , बाड़ा खुर्द,चंहुटा टोला एवं चैनपुर गांव से आये लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 7:59 AM

मुजफ्फरपुर: बागमती बांध परियोजना से विस्थापित औराई प्रखंड के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर समाहरणालय में धरना दिया.

बागमती परियोजना के उत्तरी व दक्षिणी बांध के बीच फंसे प्रखंड के मधुबन प्रताप, बाड़ा बुजुर्ग , बाड़ा खुर्द,चंहुटा टोला एवं चैनपुर गांव से आये लोगों ने बताया कि विशेष भू अजर्न विभाग ने उनके मकान व आवासीय जमीन का अधिग्रहण तीन साल पहले कर लिया. लेकिन मुआवजा व पुनर्वास के नाम पर ग्रामीणों से टाल मटोल किया जा रहा है. बांध के अंदर मकान के आ जाने से बाढ़ के समय उन लोगों को गांव छोड़ कर बांध पर समय गुजारना पड़ता है.

यह स्थिति तीन महीने तक बनी रहती है. मालूम हो कि बागमती बांध परियोजना अंतर्गत 36 गांव के आवासीय जमीन व मकान को अधिग्रहण किया गया. इन गांवों का पुनर्वासित किया जाना है. लेकिन अभी तीन गांव बेनीपुर उत्तरी, दक्षिणी एवं जीवाजोर गांव को ही पुर्नवासित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version