शाख बचाने के लिए एस्सेल ने मृतक पर प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड(डीएन हाइ स्कूल के पीछे) करंट से पलदार की मौत मामले में एस्सेल कंपनी अपनी शाख बचाने में लगी है. लोगों का कहना है कि उसने अपनी गलती छुपाने के लिए मृतक पर प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. सरैयागंज सब डिविजन के एरिया मैनेजर सुनील […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड(डीएन हाइ स्कूल के पीछे) करंट से पलदार की मौत मामले में एस्सेल कंपनी अपनी शाख बचाने में लगी है. लोगों का कहना है कि उसने अपनी गलती छुपाने के लिए मृतक पर प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. सरैयागंज सब डिविजन के एरिया मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. हालांकि नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा, उनको प्राथमिकी के लिए कोई भी आवेदन एस्सेल की ओर से नहीं आया है. कंपनी ने आवेदन में कहा है कि जिसके साथ घटना घटी है, वह व्यक्ति एस्सेल का उपभोक्ता नहीं था. वह अवैध रू प से बिजली के पोल पर बिजली से छेड़छाड़ कर रहा था. इसी दौरान विद्युत करंट से उसकी मौत हो गई. एरिया मैनेजर का कहना है कि स्टेक की तार में करंट नहीं था. इस इलाके की बिजली दुरुस्त थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कहा, कर्मी अगर सही समय से बिजली का तार सही कर देते तो स्टेक में करंट नहीं आता. फिर मौत नहीं होती. कंपनी अपना शाख बचा रही है.