मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया किशोरी का शव
साहेबगंज के चकवा जगदीशपुर की घटना- बहनोई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप- वास्तानिया की परीक्षा देने बहनोई के घर गयी थी – पारू के तुरकौलिया की थी किशोरी संवाददाता, पारूतुरकौलिया में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले में मंगलवार को मजिस्ट्रेट सह सीओ अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में कब्र से […]
साहेबगंज के चकवा जगदीशपुर की घटना- बहनोई पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप- वास्तानिया की परीक्षा देने बहनोई के घर गयी थी – पारू के तुरकौलिया की थी किशोरी संवाददाता, पारूतुरकौलिया में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले में मंगलवार को मजिस्ट्रेट सह सीओ अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में कब्र से शव निकाला गया. मौके पर पारू थानाध्यक्ष शफी आलम व साहेबगंज थानाध्यक्ष नीरज कुमार भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में दुष्कर्म व हत्या की बात सामने आयी है. बेसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि अपने जीजा के घर पर रह कर वास्तानिया की परीक्षा दे रही किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद शव को उसके माता-पिता के पास यह कह कर भेज दिया गया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के चकवा जगदीशपुर की है. मृतका की मां ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें उसकी बहन के दामाद चकवा जगदीशपुर निवासी मो. मेराज को आरोपित किया गया है.