22 प्वाइंट डेंजर जोन चिह्नित

– एक माह में चिह्नित डेंजर प्वाइंट पर सड़क व नाले की मरम्मत का निर्देश- सड़क पर बने ऊंचे कलवर्ट को तोड़ समतल करने का निर्देश मुजफ्फरपुर. बारिश से पहले शहर के नाले, जर्जर पुल-पुलिया व सड़कों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने 22 डेंजर प्वाइंट चिह्नित किये हैं. नगर आयुक्त ने एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 12:03 AM

– एक माह में चिह्नित डेंजर प्वाइंट पर सड़क व नाले की मरम्मत का निर्देश- सड़क पर बने ऊंचे कलवर्ट को तोड़ समतल करने का निर्देश मुजफ्फरपुर. बारिश से पहले शहर के नाले, जर्जर पुल-पुलिया व सड़कों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने 22 डेंजर प्वाइंट चिह्नित किये हैं. नगर आयुक्त ने एक माह के अंदर इसकी मरम्मत का निर्देश निगम के इंजीनियरों को दिया है. इसमें चंद्रलोक ओवरब्रिज से उतरने के बाद ठाकुर नर्सिंग होम के समीप जर्जर नाले पर स्लैब रखने के साथ-साथ सदर अस्पताल चौक पर एप्रोच, कन्हौली नाका के समीप दो एप्रोच, कल्याणी चौक, चतुर्भुज स्थान चौक, मझौलिया रोड, खबड़ा रोड, तिलक मैदान के सामने नाले पर कलवर्ट का निर्माण कराना है. इसके अलावा पक्की सराय चौक, धर्मशाला चौक, कटही पुल बिजली ऑफिस के समीप, छाता चौक, इमलीचट्टी चौक आदि को चिह्नित किया गया है. इन सभी जगहों पर जर्जर सड़क की मरम्मत कराने के साथ नाले पर स्लैब रखने का काम पूरा किया जायेगा. साथ ही जहां-जहां सड़क पर ऊंचा कलवर्ट बना है, उनको तोड़ कर समतल करने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version