निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की आम सभा आज
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर-निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सेवा समायोजन की मांग को लेकर बुधवार को दोपहर बाद निगम परिसर में आपात बैठक बुलायी है. इसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने कर्मचारियों से अपील करते हुए बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि हाइकोर्ट के […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर-निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सेवा समायोजन की मांग को लेकर बुधवार को दोपहर बाद निगम परिसर में आपात बैठक बुलायी है. इसमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने कर्मचारियों से अपील करते हुए बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि हाइकोर्ट के आदेश पर कर्मचारियों का सेवा समायोजन की प्रक्रिया जारी है. निगम रोस्टर तैयार किये हुए है, लेकिन मंजूरी के लिए सरकार के पास अब तक नहीं भेजी है. इससे कर्मचारियों में भीतर ही भीतर आक्रोश है. जिसको देखते हुए कर्मचारियों ने निगम के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए अपनी मांग को पूरा कराने की कोशिश में लगे हैं.