बताया गया है कि इनके कर्मियों की लापरवाही के कारण मनरेगा का कार्य बाधित है. मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, उनका भुगतान भी लंबित है. कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार विपुल को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण संविदा का एकरारनामा रद्द किया गया है. बंदरा में पदस्थापित कनीय अभियंता राजू कुमार दास पर वरीय अधिकारी के आदेश का अवहेलना, स्पष्टीकरण पूछे जाने पर जवाब नहीं देने का आरोप है. दिलीप कुमार पंचायत तकनिकी सहायक पारु व सतीश कुमार का संविदा लगातार अनुपस्थित रहने के कारण रद्द किया गया है. इन पर वरीय अधिकारी के आदेश का अवहेलना का भी आरोप है. वहीं आठ पीआरएस को कई रिमाइंडर के बाद भी स्थातंरित किये प्रखंड में योगदान नहीं देने पर सेवा से मुक्त करने की अनुशंसा की गयी है.
रद्द होगी पीओ, जेई समेत 15 मनरेगा कर्मियों की संविदा
मुजफ्फरपुर: वरीय पदाधिकारी को बिना सूचित किये ड्य़ूटी से गायब रहने व कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर मनरेगा के पीओ, जेई समेत 15 मनरेगा कर्मियों की सेवा रद्द होगी. उपविकास आयुक्त कंवल तनुज ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को इनकी संविदा रद्द करने की अनुशंसा की है. बताया गया है कि इनके कर्मियों […]
मुजफ्फरपुर: वरीय पदाधिकारी को बिना सूचित किये ड्य़ूटी से गायब रहने व कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर मनरेगा के पीओ, जेई समेत 15 मनरेगा कर्मियों की सेवा रद्द होगी. उपविकास आयुक्त कंवल तनुज ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को इनकी संविदा रद्द करने की अनुशंसा की है.
कांटी के पीआरएस पर अभिलेख के साथ फरार होनेका गंभीर आरोप है. इन सभी कर्मियों डीआरडीए की ओर से कई बार स्पष्टीकरण पूछा गया, लेकिन कर्मियों ने तो इसका जबाव दिया, और न काम पर ही लौटे.
इनकी संविदा होगी रद्द
कुमार विपुल, कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता बंदरा राजू कुमार दास, तकनिकी सहायक प्रमोद कुमार, पंचायत रोजगार सेवक में कांटी प्रखंड के टुनटुन साह , मोतीपुर के ब्यूटी राय, मुशहरी के शशि भूषण प्रसाद, बोचहां के मनोज चौधरी, कांटी के सुबोध तिवारी, मुशहरी के वीरेंद्र विपुल, मुशहरी के संजय कुमार ठाकुर, सकरा के राजीव कुमार, बंदरा के हरिनारायण प्रसाद, मोतीपुर के अजीत कुमार व कुढ़नी के अविनाश चंद्र आदि शामिल है. कांटी के पीआरएस पर अभिलेख के साथ फरार होना का गंभीर आरोप है. गायघाट के लेखापाल सतीश कुमार, पारु के तकनिकी सहायक दिलीप कुमार व सकरा के तकनीकी सहायक प्रमोद कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है